logo

महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में काउंसलिंग के 2 महीने बाद भी छात्रों को शिक्षकों का इंतजार

महात्मा गांधी अंग्रेजी मध्य विद्यालय में संविदा पर भर्ती शिक्षकों को 2 महीने बाद भी नियुक्ति आदेशों का इंतजार है।
जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान से बाहर से डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की है। उन्हें वेरिफिकेशन के नाम पर पिछले दो महीने से यही कहा जा रहा है कि वेरिफिकेशन जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा।
हरियाणा के भिवानी बोर्ड के अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज लिए 25 दिन हो गए हैं, लेकिन निदेशालय द्वारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया।
अभ्यर्थियों को आचार संहिता का डर सताने लगा है। अभियार्थी बार-बार चक्कर लगाने को मजबूर है , साथ में इनका समय भी खराब हुआ है इनके झूठे आश्वासन से की आपके डॉक्यूमेंट भिवानी बोर्ड पहुच गए है बीकानेर निदेशालय से।
27 सितंबर को इन शिक्षकों के एक प्रति मंडल ने बीकानेर निदेशालय में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी की आपके डॉक्यूमेंट हमने भिवानी बोर्ड भेज दिए हैं । लेकिन जब 29 सितंबर को ये शिक्षक भिवानी ऑफिस गए तो बोर्ड सेक्रेटरी *सुश्री ज्योति मित्तल* ने जानकारी दी की हमारे पास कोई डॉक्यूमेंट नही आए हैं
मैडम सुश्री ज्योति मित्तल जी के अनुसार डॉक्यूमेंट की मूल प्रीति मिलते ही और शुल्क आते ही वो दो दिन में डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवाके भेज देंगी वापिस।

153
8708 views
  
2 shares